31 August 2025

100 वर्ष पूर्ण होने पर श्री रामलीला कमेटी द्वारा विशाल विजय दशमी उत्सव की तैयारियां जोरो पर

विज्ञापन

24 अक्टूबर को रोड़ी बेलवाला मैदान पर भव्य एवं विशाल विजय दशमी मेले का होगा आयोजन

कमेटी द्वारा दो पुतले 70 फिट का रावण का पुतला तथा 60 फूट का मेघनाद का पुतला बनवाया गया

 

प्रमोद कुमार हरिद्वार। हरिद्वार बड़ी रामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा भव्य एवं विशाल विजय दशमी उत्सव की तैयारियां जोरो पर। श्री राम लीला कमेटी द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को रोड़ी बेलवाला मैदान पर भव्य एवं विशाल विजय दशमी मेले का आयोजन किया जा है। इस उपलक्ष में कमेटी द्वारा दो पुतले 70 फिट का रावण का पुतला तथा 60 फूट का मेघनाद का पुतला बनवाया गया है जो कि मंगल सेन एवं उनकी टीम के कारीगर निवासी मुरादनगर द्वारा बनाया जा रहा है। इस वर्ष आतिशबाजी का प्रोग्राम भी आदिवित्य होगा। इस अवसर पर दशहरा मैदान पर राम रावण युद्ध का सफल मंच्चन किया जाएगा तथा दशहरा मेले पर पहुंचे अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा ने अवगत कराया कि मैदान पर तीन बड़े मंच बनाए जायेंगे जिसमें से एक पर राम रावण युद्ध का मंचन होगा तथा बाकी दो पर राम एवम रावण के दरबार लगेंगे। मंच का संचालन संदीप कपूर एवम विनय सिंघल द्वारा किया जायेगा तथा दिग्दर्शक भगवत शर्मा द्वारा राम रावण युद्ध का निर्देशन किया जायेगा।

उत्सव की सारी व्यवस्था को संभालेंगे

कमेटी के पदाधिकारी सुनील भसीन रवि कांत अग्रवाल, महाराज सेठ, ऋषभ मल्होत्रा, रविंद्र अग्रवाल, कन्हैया खेवड़िया, विकास सेठ, विशाल गोस्वामी, विशाल मूर्ति भट्ट, सुनील वधावान, रमेश खन्ना, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहकर सारी व्यवस्था को संभालेंगे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.