सनातन धर्म की रीड है धर्म कर्म के कार्य स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज की कुटिया में निरंतर संचालित होती है संत सेवा और गऊ सेवा

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 18 अक्टूबर 2023 को भूपतवाला 10 नंबर ठोकर गंगा किनारे श्री झूलेलाल स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज की कुटिया में शहंशाह होटल वाले अजमेर राजस्थान से श्री धर्मेंद्र लालवानी जी ने अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर संत भंडारे का आयोजन कराया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज ने कहा भक्तों की आस्था एवं संतों के प्रति सेवा भाव की भावना हमारे देश में संस्कृति और सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करती है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज ने कहा बालक गौरव लालवानी उनके पिता धर्मेंद्र लालवानी माता चांदनी लालवानी और गौरव के दादा श्री नारायण लालवानी दादी श्रीमती भगवती देवी लालवानी जी ने संत सेवा को महत्व देते हुए बड़ी ही सादगी से जन्मदिन मनाने का सेवा भाव भाव भंडारे के रूप में बच्चों का जन्मदिन मनाया जो की समाज देश और सभ्यता की झलक दिखलाता है श्री झूलेलाल स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज की इस कुटिया में भक्तजनों के सहयोग से निरंतर आयोजन भंडारे कीर्तन सत्संग आदि चलते रहते हैं जिसमें आए दिन संत ऋषिमुनि भोजन कर भक्तों को कृतार्थ करते हैं कुटिया में संत सेवा निरंतर चलती रहती है आए दिन गौ सेवा भजन कीर्तन इस प्रकार आयोजन संचालित होते रहते अगर आपको सेवा भाव देखना है तो श्री झूलेलाल की कुटिया मां वैष्णो देवी के सामने गंगा के किनारे कभी 10 नंबर ठोकर हरिद्वार पधारिए स्वामी मोहनलाल जी का स्वास्थ्य खराब होते हुए भी संत सेवा एवं भंडारा निरंतर जारी है वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज श्री श्याम गिरी जी महाराज देहरादून रमेशा नंद बाबा सरवन दास जी महाराज शाहिद भारी संख्या में संत उपस्थित थे।