सति भाई साई दास सेवादल के तत्वाधान में एक लंबे दशक से नवरात्रे महापर्व पर पूरे नवरात्रि मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्री हेतु भंडारा चलाया है:-श्री नरेन्द्रानंद

मनोज ठाकुर हरिद्वार 19 अक्टूबर 2023 सति भाई साई दास सेवादल के तत्वाधान में एक लंबे दशक से नवरात्रे महापर्व पर पूरे नवरात्रि मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर आने जाने वाले तीर्थ यात्री हेतु भंडारा चलाया जाता है जिसमें आते-जाते निरंतर प्रतिदिन कई हजार लोग तीर्थ यात्री भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्रानंद जी ने बताया विशेष सहयोगी श्री संजय चावला जी के तथा सति भाई साई दास सेवादल के सभी साथियों के सहयोग से प्रतिवर्ष यह सेवा चलती है यह हमारे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है की नवरात्रों में हमें यह सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है सनातन धर्म और हमारी संस्कृति एक दूसरे की सेवा और सम्मान पर टिकी है हमारा सनातन धर्म इस प्रकार के धर्म कर्म के कार्य करने के लिए हमें प्रेरित करता है हमें एकता के सूत्र में बांधे रखता है हिंदुत्व की यह पहचान है कि हम ऐसे पवन कार्यों को करना पसंद करते हैं जिससे सभी का भला हो सभी का सहयोग साथ और आशीर्वाद प्राप्त हो सके इस अवसर पर श्री नरेंद्रानंद गौरव चावला बहादुर मिस्त्री रविंद्र शर्मा मदनलालानंद दिनेश शर्मा नरेश प्रेम अरोड़ा मुल्क राज विकी राज लवली गिरी संजय चावला सहित सभी अन्य साथी बड़े ही चावल लगाओ के साथ भंडारे में सेवा प्रदान कर अपना सहयोग निरंतर सेवा कर बनाए हुए हैं।