सति भाई साई दास सेवादल के कार्यकर्ता नर सेवा नारायण सेवा के भाव से करते हैं प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन

हरिद्वार 20 अक्टूबर 2023 अपने दिल में सच्ची सेवा का जज्बा लेकर हरिद्वार नवरात्र पर प्रतिवर्ष आते है सति भाई साई दास सेवादल के कार्यकर्ता मां मनसा देवी आने जाने वाले कई हजार भक्तों को प्रतिदिन पूरे नवरात्र पर भोजन जलपान आदि का भंडारा चलकर आने जाने वाले भक्त जनों की सेवा में सच्ची आस्था लग्न के साथ प्रतिवर्ष भंडारा चलते हैं श्री संजय चावला तथा उनके परिवार के विशेष सहयोग रहता दल का प्रत्येक कार्यकर्ता छोटे-छोटे बच्चों सहित आने जाने वाले भक्तों की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहता है इस प्रकार के आयोजन हमारे धर्मस्थल हरिद्वार की शोभा में और चार चांद लगा देते हैं सच्चे लग्नशील भक्तों की इस प्रकार की आस्था सनातन परंपरा को और अधिक मजबूत करती है इस अवसर पर श्री नरेंद्रानंद गौरव चावल बहादुर मिस्त्री रवि शर्मा मदनलाल आनंद दिनेश शर्मा नरेश प्रेम अरोड़ा मुल्क राज विकी राज लवली गिरी संजय चावला विकास सहित भारी संख्या में सेवादल के कार्य करता पुरी से निष्ठा और सच्ची सेवा भाव के साथ सेवा में समर्पित है।