श्री कालू सिद्ध मंदिर हरिपुर कला में परम पूज्य स्वामी अवधपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 24 अक्टूबर 2023 को श्री कालू सिद्ध मंदिर हरिपुर कला में परम पूज्य स्वामी अवधपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ यह अवसर पर बोलते हुए स्वामी अवधपुरी जी महाराज ने कहा नवरात्रा महापर्व संपन्न होने के उपलक्ष में यह भंडारा आयोजित किया है साधु संत ऋषि मुनियों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक यज्ञ अनुष्ठान भंडारे आदि में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस पावन सिद्ध पीठ श्री कालू सिद्ध मंदिर पर आयोजित इस भंडारे में भी जगत कल्याण की भावना निहित है आए दिन भक्तजन इस पावन सिद्ध पीठ में आते-जाते रहते हैं यह हरिपुर के ग्राम देवता श्री कालू सिद्ध जी का पवन मंदिर है यहां लोग अपनी मन्नत लेकर आते हैं और पूरी होने पर हंसते गाते अपने घर जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री मनोज पंत जी ने कहा कालु सिद्ध पीठ पौराणिक काल से भक्तजनो की श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है यहां के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन हो तो यहां के सभी क्षेत्रवासी पहले इस स्थान पर निमंत्रण लेकर माथा टेकने आते हैं बाबा कालु सिद्ध जी की कृपा से उनके सभी कार्य सार्थकता से संपन्न होते हैं इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी माता राधा गिरी जी महाराज ने कहा जो भी सच्ची आस्था के साथ धर्म कर्म करता है ईश्वर उसकी सभी मन की मन्नतें पूर्ण करते हैं धर्म कर्म से बढ़कर कोई बड़ा पुरुषार्थ नहीं हैं भूखे को रोटी प्यासे को पानी इससे बड़ा कोई धर्म कर्म नहीं इस अवसर पर प्रबंधक श्री वीरेंद्र कला स्वामी कृष्ण देव जी महाराज विनोद महाराज महंत श्री नारायण दास पटवारी महाराज महंत मोहन सिंह महंत प्रहलाद दास महाराज महंत रविदास महाराज महंत सूरज दास महाराज सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद पंजाबी बाबा जी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत उपस्थित थे।