इस जगत में सिर्फ हरि नाम ही सत्य बाकी सब मिथ्या:- वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज

हरिद्वार 26 अक्टूबर 2023,भक्तजनों तथा संतो के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा सृष्टि के कण-कण में भगवान हरि का वास है भगवान हरि ही आदि हैं भगवान हरि ही अनादि है अगर कुछ सत्य है तो जन्म सत्य है और मृत्यु सत्य है जो हर हाल में आने ही आनी है जन्म भी उत्पत्ति इस सृष्टि की श्रृंखला का नियम है और अंत सत्य कथन है जो आज नहीं तो कल होना ही होना इसलिए जब आप जानते हैं की जन्म से लेकर मृत्यु तक के बीच का भाग माया है और कर्मों का फल है तो अपने आने वाले जन्मों के कर्मों को आप सुधर सकते हैं हरि भजन करो अगर किसी का भला ना करो तो किसी का तो किसी का बुरा बुरा भी मत करो दयादान सत्कर्म करते रहो यही ईश्वर तक पहुंचाने का माध्यम है।