अथक निष्ठावान सफ़ल गँगा स्वच्छता अभियान के लिए मानसी मिश्रा ने समस्त सदस्यों का जताया आभार

हरिद्वार 30 अक्टूबर 2023 अथक निष्ठावान सफ़ल गँगा स्वच्छता अभियान के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई!! आप सभी ने वास्तविक स्वच्छता अभियान चलाया जो हरिद्वार नगरवासियों के लिए एक प्रेरणा देता है। हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं कि माँ गँगा की अविरल धारा को सदैव स्वच्छ रखें। आप सबका कल का ये भागीरथी प्रयास वास्तव में बहुत सुंदर और प्रेरणादायक रहा है। हरिद्वार में किसी भी पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत संस्था ने आज तक लगातार सुबह 10 बजे से शाम के बजे तक स्वच्छता अभियान के लिए इतना कठिन परिश्रम नहीं किया। आप सभी आदरणीय, प्रिय एवं सम्मानित सदस्यगण सचमुच बधाई के पात्र हैं। हमारी परम् मित्र मानसी मिश्रा का विशेष धन्यवाद जिन्होंने आप सभी से परिचय के लिए सशक्त माध्यम बनने की भूमिका निभाई। पुनः सभी को धन्यवाद, आभार एवं साधुवाद