श्री सतगुरु देव स्मृति समारोह ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी चेतनानंद जी महाराज का निर्माण दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया

हरिद्वार भूपतवाला स्थित सुनहरी आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट में अश्विनी पूर्णिमा के पावन पर्व पर सतगुरु देव 1008 श्री ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद जी महाराज का निर्माण दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आश्रम में मनाया गया कार्यक्रम स्वामी मुकेशानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु के धाम में ईश्वर की महिमा सुनना बड़ा ही सौभाग्य की बात है इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद जी महाराज ने कामदेव और श्री कृष्णा भगवान के बीच हुए युद्ध की महिमा का वर्णन बड़े ही सुंदर शब्दों में सुनते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया उन्होंने बताया की काम इच्छा और कामदेव और काम में बहुत अंतर है इन्हें जिसने इन्हें साध लिया वही साधक है जो काम इंद्रियों को बस में कर साधना में लीन होते हैं वह सच्चे साधक है काम इंद्रियों पर लगाम कसना इतना आसान नहीं किंतु साधक अपनी साधना में लीन होकर काम इंद्रियों के वशीभूत ना होकर काम को ही साध लेते हैं उसे अपनी साधना का भाग बना लेते हैं क्योंकि साधक अपनी साधना में लीन होते हैं वह दुनियादारी से हटकर होते हैं इसलिए वे सभी इंद्रियों को साध कर साधक बन जाते हैं उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव स्वामी चेतनानंद जी महाराज कथा माता सुनहरी माई की महिमा का गुणगान करते हुए कहां ऐसे तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत बिरला ही मिल पाते हैं सभी भक्त धन्य है जिन्होंने उनके दर्शनों का लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज स्वामी केशवानंद महाराज महंत गुरमीत सिंह महंत गुरमाल सिंह महंत जमुना दास पंजाबी बाबा शांति प्रकाश महाराज महंत निर्भय सिंह महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत राधा गिरी महाराज महंत गोपाल जी महाराज गोपाल कृष्ण महाराज महंत भरत मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज स्वामी गगन देवगिरी आदि सभी संतो ने परम पूज्य गुरुदेव के निर्माण दिवस पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।