मां माया देवी की सच्चे मन से आराधना फलदाई है -महंत माता साधना गिरी जी महाराज

हरिद्वार जूना अखाड़ा परिसर स्थित मां माया देवी के युग युगांतर प्राचीन मंदिर सिद्ध पीठ मां माया देवी के दर्शन मात्र से मनुष्य सुख समृद्धि की ओर अग्रसर होता है माता मालविका गिरी जी महाराज ने कहा जिस पर मां माया देवी की कृपा हो जाए वह सांसारिक मोह माया से मुक्त होकर कल्याण की ओर अग्रसर होता है उसका जीवन धन्य हो जाता है महंत गंगानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा मोक्ष दाहिनी मां गंगा की पावन मे सिद्ध पीठ मां माया देवी मंदिर सतयुग कालीन मंदिर है जो सच्चे मन से इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आता है वह हंसते गाते अपनी खुशियों की झोलियां भरकर अपने घर जाता है स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज ने कहा ऐसे सिद्ध पीठ पर माता के दर्शन कर मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भवसागर पार हो जाता है।