हरिद्वार कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास का पांचवा वार्षिक उत्सव भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न हुआ

मनोज ठाकुर,हरिद्वार कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास का पांचवा वार्षिक उत्सव भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा सत्य की राह कठिन है उसे पर चलना कठिनाइयां भरा है किंतु वही सत्य पथ होता है ईश्वर सत्य के पथ पर ही उसे सही होने का आत्म बोध कराते हैं सत्य ही सनातन है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा जो सच्ची आस्था से ईश्वर की आराधना करते हैं ईश्वर कदम-कदम पर उनके साथ खड़े रहते हैं समाज और धर्म उत्थान की भावना से महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी गर्भ गिरी जी महाराज इस प्रकार के धार्मिक आयोजन कर समाज को सत्य की राह दिखाते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर विधायक श्री मदन कौशिक उपस्थित हुए उन्होंने कहा संघर्ष मे ही सार्थकता है जो अपने कर्म को साध कर चलते हैं वहीं साधक है साधना करना मोह माया से दूर होना इतना आसान नहीं है किंतु ऐसे ऋषि मुनि जगत कल्याण के लिए खुद साधना में लीन होकर हम भक्त जनों का जीवन धन्य कर देते हैं ऐसे धर्म कर्म के कार्य सनातन धर्म को और आगे ले जाते हैं कार्यक्रम में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी गर्व गिरी जी महाराज फरसे वाले बाबा ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किए गए यज्ञ अनुष्ठान भंडारे में जगत कल्याण की भावना निहित होती है लघु व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में इतनी सुंदर स्थान पर आयोजित कार्यक्रम बड़ा ही भव्य है संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है धर्मानगर हरिद्वार के कदम-कदम पर पवन धर्मस्थल है जहां से उठने वाली सनातन धर्म की गूंज संपूर्ण विश्व में गूंजती है महामंडलेश्वर 1008 स्वामी संजय गिरी जी महाराज ने कहा विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार की शोभा मां गंगा कथा धर्मनगर के कदम कदम पर बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से है यहां से उठने वाला संदेश संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत करता है आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति भारतीय सभ्यता सनातन परंपरा को अपनाने के लिए ललाहित है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितनंद महाराज महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक स्वामी सूरज दास महाराज लघु व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा स्वामी हरिनंद गिरी महाराज श्री महंत मिथिलेश पुरी जी महाराज थानापति महंत भोलापुरी महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज प्रमोद गिरी प्रवीण कश्यप सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे।