31 August 2025

लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से संत को उम्मीदवार बनाए भाजपा-स्वामी बिपनानंद

विज्ञापन

हरिद्वार, 2 नवम्बर। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पुनः उठने लगी है। बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अखाड़े में संतों की बैठक में श्यामपुर कांगड़ी स्थित शिवालय ट्रस्ट आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म संस्कृति का प्रमुख केंद्र होने के साथ राजनैतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा हरिद्वार से ही प्रारंभ होती है। हरिद्वार में होने वाले कुंभ व अर्द्धकुंभ मेले पूरे देश को सांस्कृतिक रूप से एक सूत्र में बांधते हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला ऋषिकेश भी महत्वपूर्ण धार्मिक नगर है। अयोध्या में राममंदिर स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने में हरिद्वार व ऋषिकेश के संतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरिद्वार सीट से किसी संत को प्रत्याशी बनाना चाहिए। स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि यदि भाजपा किसी संत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाती है, तो रिकार्ड मतों से जीत होगी। महंत गोविंददास महाराज व स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी ने कहा कि संत समाज ने हमेशा ही भाजपा को मजबूत करने में योगदान दिया है। हरिद्वार में अनेक विद्वान संत हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरिद्वार के किसी संत को ही प्रत्याशी बनाना चाहिए। शिवालय ट्रस्ट आश्रम के ट्रस्टी मजाहिर अब्बास रिजवी उर्फ पप्पू ने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का गुलदस्ता है। भारतीय परंपरांओं और अनेकता में एकता पूरे विश्व को प्रभावित करती है। पाश्चात्य संस्कृति से उब चुके विदेशी भी भारतीय परंपरांओं को अपना रहे हैं। इस अवसर पर महंत राघवेंद्र दास, महंत लंकेश दास, महंत पवित्र दास, महंत सिंटू दास, सचिन पाराशर, अंकुर त्यागी ने भी संतों के बयान का समर्थन किया।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.