दीपावली पावन पर्व बुराई पर अच्छाई और सच्चाई की जीत का पर्व -कोठारी राघवेंद्र दास जी महाराज

हरिद्वार कनखल स्थित बड़ा उदासीन अखाड़े मे दीपावली का पवन पर बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए बोलते हुए कोठारी महंत श्री राघवेंद्र दास जी महाराज ने कहा दीपावली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है हम सबको इस पर्व को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम अखाड़े सनातन परंपरा की मजबूत रीड है सनातन धर्म का शंखनाद इन्हीं के माध्यम से संपूर्ण विश्व में गूंजता है आज विदेशी भी सनातन धर्म को अपनाने के लिए आतुर है इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री सूर्याश मुनि जी महाराज ने कहा हमारे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने मर्यादा के अनुसार बुराई का अंत करते हुए अच्छाई का साम्राज्य स्थापित किया सनातन की धर्म ध्वजा लहराई हिंदुत्व तथा सनातन परंपरा अपनाने हेतु आज विदेशी ताकते भी आतुर है महंत कैलाश मुनि जी महाराज ने कहा दीपावली का पावन पर्व आपसी सद्भावना भाईचारे का पर्व है आओ हम सब मिलकर एक भय तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करें इस अवसर पर बोलते हुए सचिव महंत श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा बुराई चाहे जितनी भी बड़ी हो किंतु जीत अंत में सच्चाई की ही होती है भगवान राम ने रावण के साथ हुए युद्ध में यह सिद्ध कर कर दिखाया है हम सब लोग आओ आपसी सद्भावना भाईचारे के इस पर्व को मिलजुल कर मनाएं मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो से निकलने वाली शंखनाद की गूंज संपूर्ण विश्व में सनातन की धर्म ध्वजा लहराती है।