रु ही भक्तों को कल्याण के मार्ग पर ले जाते हैं :-श्री महंत दिनेश दास जी महाराज

विज्ञापन
मनोज ठाकुर,हरिद्वार भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए परम पूज्य श्री महंत दिनेश दास जी महाराज ने कहा गुरु ही भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं गुरु ही भक्तों को ईश्वर से मिलते हैं गुरु के बिना न तो ज्ञान संभव है और नहीं कल्याण संभव है गुरुजन आश्रम मठ मंदिर अखाड़े में तरह-तरह के धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ भंडारे कीर्तन आयोजित कर भक्तजनों का ध्यान ईश्वर की ओर आकर्षित करते हैं उन्हें ज्ञान देकर ईश्वर भक्ति की ओर प्रेरित करते हैं गुरु ही ईश्वर तक पहुंचाने की सीढ़ी है गुरु ही मनुष्य का लोक और परलोक सुधर सकते हैं।
विज्ञापन