दान सत्कर्म और अच्छी संगत मनुष्य के जीवन को सफल कर देती है श्री महंत स्वामी श्याम सुंदर दास महाराज

विज्ञापन
मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष आश्रम के श्री महंत परम पूज्य 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उधर व्यक्त करते हुए कहा अच्छे संस्कार दान सत्य कर्म यज्ञ अनुष्ठान आदि कार्य मनुष्य को संस्कारवान तो बनाते ही है साथ-साथ उसे कल्याण की ओर अग्रसर करते हैं मनुष्य को जब भी समय मिले भजन कीर्तन सुनना चाहिए अच्छे लोगों की संगत करनी चाहिए और यथाशक्ति दान भी करना चाहिए यह सब बातें मनुष्य को उसके कल्याण की ओर ले जाती है भजन कीर्तन सुनने के लिए कोई उम्र नहीं होती अच्छे संस्कार मनुष्य को बचपन से ही ग्रहण करने चाहिए
विज्ञापन