साबरकांठा गुजरात से सुंदर भाई नायक की पुण्य स्मृति में महायोगी पायलट बाबा आश्रम बैरागी कैंप में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया

हरिद्वार 21 नवंबर 2023 को साबरकांठा गुजरात से सुंदर भाई नायक की पुण्य स्मृति में महायोगी पायलट बाबा आश्रम बैरागी कैंप में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया कथा व्यास सतीश भाई पांडे द्वारा बड़े ही सुंदर दृष्टांत सुन कर भक्तजनों का जीवन धन्य और कृतार्थ कर दिया कथा में श्री कृष्ण जन्म बहुचर माता आनंद गर्व श्री कृष्णा जन्म रुक्मणी विवाह सुंदर संगीत मय दृष्टांत सुन कर गुजरात से पधारे कई सो भक्तजनों का जीवन धन्य और कृतार्थ कर दिया इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों से पधारे संत महंत तथा भक्तजनों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया कथा का आयोजन श्री परिमल नायक जीने अपने पिता श्री सुंदरलाल नायक माता श्रीमती शशि कला जी की पावन स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जिसमें 300 से भी अधिक नायक परिवार के लोगों ने भाग लिया तथा संतों ने भी भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया