दान और सत्कर्म ताउम्र मनुष्य के साथ चलते है:-रमेशानंद महाराज

विज्ञापन
मनोज ठाकुर,हरिद्वार 21 नवंबर 2023 को भूपतवाला में अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए देहरादून बाबा श्री रमेशानंद जी महाराज ने कहा मनुष्य द्वारा अपने जीवन में किए गए दान सत्कर्म का उम्र मनुष्य के साथ चलते हैं तथा उसका लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री शुक्र गिरी जी महाराज ने कहा संत महर्षि धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से जगत कल्याण के लिए यज्ञ अनुष्ठान भंडारे आदि करते हैं ताकि ईश्वर की कृपा बनी रहे ताकि उनके भक्तजनों का कल्याण हो संतो के प्रति एक कार्य में जगत कल्याण तथा भक्तों के हित की भावना निहित होती है
विज्ञापन