हरिद्वार पहाड़ी बाजार स्थित श्री ललित धाम में विशाल संत समागम आयोजित किया गया

हरिद्वार पहाड़ी बाजार स्थित श्री ललित धाम में विशाल संत समागम सत्संग तथा विशाल भंडारा आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी महंत ललित गिरी जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है ये महापुरुष विशाल ज्ञान की गंगा है जिनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर भक्त अपने जीवन को धन्यऔर कृतार्थ करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल के सचिव श्री महंत गोविंद दास महाराज ने कहा धर्मानगरी हरिद्वार के कदम-कदम पर बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की परंपरा का शंखनाद करते हैं इन्हीं मठ मंदिर आश्रम अखाड़े की बदौलत संपूर्ण विश्व आज सनातन परंपरा को अपनाने हेतु आतुर है इस अवसर पर साध्वी महामंडलेश्वर शारदा गिरी महाराज महंत बबीता दास महाराज स्वामी पुरुषोत्तम पुरी महाराज रामदास महाराज गोविंद दास महाराज शुक्र गिरी महाराज कृष्ण स्वरूप महाराज माता राधा रश्मि गिरी महाराज महंत दलजीत सिंह गगन देव महाराज धर्मदास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे