श्री कृष्णा आश्रम मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन किया गया

हरिद्वार 27 नवंबर 2023 को खड़खड़ी स्थित बसंत गली में श्री कृष्णा आश्रम मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन किया गया महंत श्री गिरीशानंद जी महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारे आयोजन का अति विशेष महत्व है संत महापुरुषों का पावन सानिध्य भक्तों को कल्याण की ओर अग्रसर करता है दान सत्कर्म ही मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार होती है गुरुओं का सानिध्य मनुष्य का लोक और परलोक सुधार देता है इस अवसर पर श्री स्वामी कार्तिक गिरी जी महाराज स्वामी गौतम गिरी जी महाराज स्वामी पशुपति गिरी जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे।