किसान सेवा सहकारी समिति मंडावर जनपद बिजनौर में समिति कार्यालय पर समिति द्वारा समिति की साधारण सभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरिद्वार 29 नवंबर 2023 को दोपहर 11:30 बजे किसान सेवा सहकारी समिति मंडावर जनपद बिजनौर में समिति कार्यालय पर समिति द्वारा समिति की साधारण सभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सभापति श्री राजीव कुमार राजपूत जी द्वारा की गई एवं संचालन सेवानिवृत्त मास्टर श्री रघुवीर सिंह जी द्वारा किया गया समिति के प्रबंध निदेशक श्री राजपाल सिंह जी द्वारा सभा में समिति कि आय और व्यय आगामी बजट समिति द्वारा कृषकों के हित में चलाए जा रहे हैं कार्यों एवं समिति प्रगति के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई समिति परिसर में सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि मैं दुकान निर्माण कृषकों के लिए स्टोर निर्माण एवं पुराने जर्जर संघ स्टोर को पुनः निर्माण कराए जाने पेट्रोल पंप लगाए जाने गैस एजेंसी लिए जाने आदि के लिए प्रस्ताव किए गए सभा को श्री महेश पाल सिंह जी श्री शिव कुमार राजपूत जी श्री जयवीर सिंह राठी जी श्री नवबहार सिंह जी श्री पवन सिंह जी श्री शिवपाल सिंह जी द्वारा संबोधित किया गया सभा में समिति का समस्त संचालक मंडल मंडावर संघ का समस्त संचालक मंडल समिति के समस्त कर्मचारी समिति के पूर्व सभापति श्री राजीव कुमार उर्फ बिट्टू राजपूत श्री जितेंद्र कुमार राजपूत एवं कृषक श्री डॉ नरेश कुमार जी श्री सत्येंद्र सिंह जी श्री दिलेर सिंह जी श्री सुभाष ऑपरेटर जी श्री कुलदीप सिंह जी श्री डॉक्टर महावीर सिंह जी श्री रघुवीर सिंह जी श्री नवनीत सिंह जी श्री गौरव कुमार जी श्री भुवन शर्मा जी श्री डॉ जयप्रकाश जी श्री मांगेराम की श्री सेठ सुभाष सिंह जी श्री जमशेद खान जी श्री खूबचंद जी श्री रामस्वरूप सिंह पाल जी श्री योगेश कुमार जी श्री राजपाल सिंह जी श्री सुनील कुमार जी श्री अजनू पाल जी आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे समिति प्रबंध निदेशक जी द्वारा सभी को अच्छे ढंग से जलपान कराया गया अंत में सभा अध्यक्ष श्री राजीव कुमार राजपूत जी ने सभा को संबोधित किया समिति की उपलब्धियां बताते हुए उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया