उत्तराखंड बारिश के अलर्ट तक ऑन लाइन चले स्कूल क्लासेज- सुनील सेठी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव उत्तराखंड सहित हरिद्वार जिला अधिकारी से उत्तराखंड में जब तक बारिश का अलर्ट जारी है उसको देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों की छुट्टी की मांग करते हुए आन लाइन क्लासेज चलवाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि आज बारिश के बावजूद उत्तराखंड अलर्ट पर भी स्कूल खुले रहे जिससे बच्चों को सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही बच्चों की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण सभी स्कूलों में समुचित व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाए जिसमें मैदानों में पानी जमा होना, स्कूलों की छतों की स्तिथि सहित बसों की जांच मुख्य रूप से शामिल हो।
 
इस समय प्राकृतिक आपदाओं का जो दौर चल रहा है उसको नजरअंदाज करना कही न कही भारी पड़ सकता है जिसके लिए अभिवावकों को भी जागरूक होना चाहिए बारिश के समय बच्चों को आन लाइन क्लासेज पर जोर डाले छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से बचे एवं स्कूलों की परिस्थिति सहित स्कूल वाहनों की सुरक्षा का भी स्वयं ध्यान रखें। बरसात के कारण सड़को में हो रहे गड्ढों का ध्यान रखते हुए बच्चों को दोपहिया वाहन, साइकिल से स्कूल भेजने का जोखिम न उठाए स्कूल परिसरों में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण सभी कमियों को नजरअंदाज न करके जिला प्रशाशन को तत्काल शिकायत दर्ज करवाए जिससे समय रहते उसमें सुधार हो सकें। पत्र लिख मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल , सोनू चौधरी, महेश कालोनी,भूदेव शर्मा, डॉक्टर ऐरन, पवन पंडित, एस एन तिवारी, राहुल अरोड़ा,देवेंद्र शर्मा, राजू जोशी, रमन कुमार, धर्मपाल सिंह, दीपक कुमार रहे।