राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक महत्वपूर्ण बैठक ज्वालापुर रेलवे फ़ाटक स्थित जिला कार्यालय पर पाॅड टैक्सी रुट को लेकर आहूत की गई

विज्ञापन

हरिद्वार,राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक मीटिंग ज्वालापुर रेलवे फ़टाक स्तिथ जिला कार्यालय पर आहूत की गई बैठक मे जिला प्रशासन व पॉड टैक्सी के अधिकारियो पर आरोप लगाया गया की वो मात्र कुछ लोगे के कहने पर पॉड टैक्सी रूट का काम कर रहे है रूट पूरा बदला जाना चाहिए पूरा रूट गंगा किनारे किनारे होना चाहिए पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दी जाएगी और पूरा रूट बदलने की माँग की जाएगी

साथ ही शहर अध्यक हरविंदर सिंह ने व्यापारी नेता जेके जिन्दल को शहर उपाध्यक्ष ज्वालापुर घोषित किया

 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी रूट को ले कर जिस प्रकार बैठक बुलाई गई और केवल मात्र अपनी हा मे हा मिलाने वालो को बुलाया गया था वो जिला प्रशासन व पॉड टैक्सी अधिकारियो की मनसा पर सवालिया निशान खड़ा करता है चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यापारी वर्ग की बातो को ध्यान में रख कर कमेटी बनाई थी और सभी का ध्यान रखने की बात कही थी पर कुछ अधिकारी व कुछ निजी स्वार्थ रखने वाले लोगो कुछ एरिया मात्र मे रूट बदलने की बात कर रहे है पॉड टैक्सी रूट पूरा गंगा किनारे किनारे ले जाया जाना चाहिए ज्वालापुर से ले कर हरिद्वार तक सभी व्यापारियो के हित सुरक्षित रहने चाहिए और सभी को एक नज़र से देखा जाना चाहिए किसी भी व्यापारी का अहित बर्दाश्त नही किया जाएगा

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा की व्यापारी सभी बराबर है और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिये रूट पूरा बदला जाना चाहिय हरिद्वार का व्यापारी पहले से ही मंडी और कोरोना से पीड़ित रहा है ऐसे मे पॉड टैक्सी से उसके हित और प्रभावित होगे इस लिए पॉड टैक्सी का रूट बदला ही जाना चाहिए

बैठक मे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह व्यापारी नेता कुलदीप खंडेलवाल अध्यक्ष रेलवे रोड उपाध्यक्ष राजेश अरोरा अजय अरोरा व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता संजीव कुमार विजय धिमान व अरविन्द कुमार आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.