केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन सुभाष नगर हरिद्वार में हुआ :- रुपचन्द आजाद

विज्ञापन
प्रमोद कुमार, हरिद्वार 3/12/2023/ केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन शर्मा निवास A 9 सुभाष नगर हरिद्वार में हुआ,जिसमें संगठन से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, संगठन अध्यक्ष श्री रुप चन्द आजाद जी ने सभी विषयों पर चर्चा कर आगे होने वाली कार्यवाही के बारे में सभी को अवगत कराया, आज की संगोष्ठी में निम्नलिखित कार्मिकों ने प्रतिभाग किया, श्री रुप चन्द आजाद ,राजीव शर्मा , सुभाष कपूर , हरेंद्र पाल , राजकुमार ,राजेश शर्मा,सुनील पाराशर ,रामपाल रावत, अर्जुन सिंह ,गिरीश प्रसाद , उत्तम सिंह,जगत राम ,मेनपाल सिंह, सोहन लाल गौहर धान सिंह ,सोमदत्त ,चतर सिंह , रामसिंह ,धर्म पाल सिंह , विक्रम सिंह,धर्म पाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन