गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार 3 दिसंबर 2023 श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा धरती पर गुरु साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति है ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु दिए गए ज्ञान के माध्यम से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाते हैं इस सृष्टि में गुरु ही ऐसा माध्यम है जो भक्तजनों को ईश्वर से मिला देते हैं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान गुरु ही है इस सृष्टि मे ईश्वर के प्रतिनिधि है गुरु अपने भक्तों को सत्संग तथा सत्कर्मों के माध्यम से उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी भी ऐसी ही पवन मूर्ति थे जिनके दिए गए संस्कार दी गई शिक्षा सदैव भक्तजनों के लिए कल्याणकारी रहेगी परम पूज्य गुरुदेव का जन्मदिन 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर में मनाया जाएगा इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा 31 दिसंबर 2023 बालाजी दरबार में दिल्ली में धूमधाम से शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा।