बिलकेश्वर रोड स्थित श्री प्राचीन सिद्ध काल भैरव मंदिर मे भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर भैरव जी की महिमा का अर्थ सहित गुणगान भजन कीर्तन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

हरिद्वार 5 दिसंबर 2023 को बिलकेश्वर रोड स्थित श्री प्राचीन सिद्ध काल भैरव मंदिर मे भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर भैरव जी की महिमा का अर्थ सहित गुणगान भजन कीर्तन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर तपोनिधि पंचायती श्री आनंद अखाड़े से श्री महंत दिवाकर गिरि महाराज ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा भगवान काल भैरव की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जो भक्त सच्चे मन से उनके दरबार में माथा टेकता है भगवान भैरव उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं धर्म कर्म मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है दान सत्कर्म ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है प्राचीन सिद्ध काल भैरव मंदिर तथा श्री हनुमान मंदिर की संचालिका संस्थापिका साध्वी माता संतोष गिरी महाराज ने कहा भगवान महाकाल भैरव की महिमा बड़ी ही अपरंपार है उनके दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता वे सभी के मन की इच्छा पूर्ण करते हैं इस सृष्टि में भगवान काल भैरव का विशेष महत्व है उनके दरबार में माथा टेकने के बाद ही भक्तों की मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है इस सृष्टि में उनकी जीती जागती महिमा है जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पूजता है उनके दरबार मे आता है वह खुशियों की झोली भरकर हंसते गाते अपने घर को जाता है श्री तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़े के थानापति श्री कौशल गिरी महाराज ने कहा यह वह सिद्ध स्थान है जो भक्त सच्चे मन से आता है वह खुशियों की झोली भरकर अपने घर हंसता गाता जाता है तपो निधि पंचायती श्री आनंद अखाड़े के साधु संतों के पावन सानिध्य में पवन सिद्ध पीठ के साथ-साथ अनेको शैक्षिक संस्था समाज कल्याण हेतु अखाड़े के माध्यम से संचालित है साथ ही नागा संन्यासियों के श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़े में एक से एक पवन त्याग मूर्ति संत आसिन है ऐसे पवन गुरु जनों के दर्शन मात्र से भक्तों का कल्याण संभव है इस अवसर पर श्री प्राचीन सिद्ध काल भैरव मंदिर बिलेश्वर रोड में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तजनों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।