जगतगुरु आश्रम संयास रोड कनखल में परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज के पवन सानिध्य में श्री दिवाकर चमोली,अन्य महानुभाव ने गुरु दीक्षा ली

हरिद्वार 6 दिसंबर 2023 को जगतगुरु आश्रम संयास रोड कनखल में परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज के पवन सानिध्य में श्री दिवाकर चमोली तथा एक अन्य महानुभाव ने गुरु दीक्षा ली इस अवसर पर परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज ने श्री दिवाकर चमोली को ओम स्वामी तथा श्री बाल आश्रम नाम प्रदान किया दूसरे संन्यास लेने वाले संत को श्री देव आश्रम वकील स्वामी नाम प्रदान किया अब यह दोनों सन्यास धर्म परंपरा के अंतर्गत इन नाम से जाने जाएंगे इस अवसर पर आश्रम में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दंडी स्वामी संतो के साथ-साथ महंत तथा महामंडलेश्वरों ने भी भाग लिया इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी महामंडलेश्वर श्री ललितानंद महाराज महंत कमलेशानंद महाराज सहित अनेको संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।