निर्मल साधना धाम श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ

हरिद्वार 6 दिसंबर 2023 को निर्मल साधना धाम श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दर्शना ज्योति जी महाराज ने कहा बड़े ही भाग्यशाली होते हैं वह भक्त जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है इस सृष्टि में गुरु ही भक्तों को ज्ञान प्रदान करते हैं गुरु ही मनुष्य की बुद्धि का विकास कर उन्हें उन्नति की ओर ले जाते हैं गुरु ही धर्म कर्म के माध्यम से उन्हें कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु इस सृष्टि में सूर्य के समान है गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार होती है वह लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरु की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है इस अवसर पर महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत ऋषिश्वरानंद महाराज पंजाबी बाबा महंत शुभम गिरी महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज कमलेशानंद महाराज निशा माता रवि भट्ट उमेश जोशी दुर्गा जोशी सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे