आने वाले वक्त में देश के विकास के नए आयाम जुड़ेंगे महंगाई स्थिर रहेगी:- ज्योतिष मणि शिल्पी पाराशर

हरिद्वार 6 दिसंबर 2023 को श्री काल भैरव मंदिर कनखल में अपने श्री मुख से वर्ष 2024 के बारे में भविष्यवाणी करते हुए प्रबुद्ध ज्योतिषाचार्य ज्योतिष मणि शिल्पी पाराशर ने कहा आने वाले वक्त में देश के विकास के नए आयाम जुड़ेंगे महंगाई स्थिर रहेगी कुछ वस्तुओं पर दाम गिरेंगे तो कुछ पर उछाल मारेंगे राजनीतिक क्षेत्र में कई चहरो में होगा बदलाव वर्ष 2024 ग्रहकाल खंड योग के अनुसार भगवान शनि तथा राहु की दशा बता रही है कि भारी परिश्रम और मेहनत के बाद सफलता के योग बनेंगे कुछ राशियों पर पड़ेगा अच्छा प्रभाव तो कुछ राशियों पर लगेगी दशा सूर्य और मंगल के प्रभाव से अच्छे योग बनेंगे बृहस्पति और शुक्र भी देंगे सफलता के योग रूद्र पूजा करने वाले ग्रह दशा से रहेंगे मुक्त वर्ष 2024 में कई कीर्तिमान स्थापित करेगा भारत अनुष्ठान पूजा पाठ की तरफ बढ़ेगा आम जनमानस का ध्यान आम जनमानस के लिए बन रहे हैं सफलता के योग कई राजनीतिक हस्तियों को ग्रह दशा के कारण खानी पड़ेगी मात उत्तराखंड मे बढ़ेगा पर्यटन तथा कई बड़े उद्योग तथा कॉलेज देश दिन प्रतिदिन करेगा विकास।