श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित स्वामी जुगत राम मिशन जुगत निवास मे परम पूज्य गुरुदेव 1008 स्वामी गंगाराम उदासीन जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 8 दिसंबर 2023 को श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित स्वामी जुगत राम मिशन जुगत निवास मे परम पूज्य गुरुदेव 1008 स्वामी गंगाराम उदासीन जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर भक्त जनों को अपने श्रीमुख से आशीर्वाद प्रदान करते हुए परम पूज्य स्वामी गंगा दास उदासीन जी महाराज ने कहा इस युग में दान सत्कर्म भजन कीर्तन मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाते हैं अगर अपना लोक और परलोक सुधारना चाहते हो तो यज्ञ अनुष्ठान तथा अपने घर में भजन कीर्तन का आयोजन करो यथाशक्ति दान करो संत महापुरुषों का सानिध्य भक्तों को भजन सत्संग के माध्यम से कल्याण की ओर ले जाता है तथा अपने जीवन में किए गए सत्कर्म यथाशक्ति दान मनुष्य का लोक और परलोक सुधार देता है इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी परम पूज्य सुशीला उदासीन जी ने कहा यह पावन धरा हरि की नगरी हरिद्वार है यहां कदम कदम पर आश्रम मठ मंदिर अखाड़े हैं जो भक्तों का मार्गदर्शन कर उन्हें सत्संग तथा तत्व ज्ञान के माध्यम से साक्षात ईश्वर से जोड़ते हैं यहां के मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो से होने वाला पवन शंखनाथ संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के रूप में गूंजता है सनातन परंपरा को मजबूत करने का कार्य हमारे मठ मंदिर आश्रम अखाड़े करते हैं आज संपूर्ण विश्व सनातन धर्म अपनाने के लिए आतुर है क्योंकि अगर आप ईश्वर से साक्षात्कार करना चाहते हैं तो सनातन के अंतर्गत गुरु के माध्यम से प्राप्त होने वाला ज्ञान और शिक्षा ही ईश्वर तक पहुंचाने की सीढ़ियां है गुरु ज्ञान का वह विशाल सूर्य होते हैं जिनके ज्ञान रूपी गंगा में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य और कृतार्थ हो जाता है गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान माता पिता के बाद गुरु ही भक्तों में अच्छे संस्कार उत्पन्न कर सकते हैं उन्हें अच्छी दिशा प्रदान कर सकते हैं सत्संग सत्य की संगत है इसलिए जहां भी सत्संग हो रहा हो उसे कुछ पल रुक कर अवश्य सुने वह आपके जीवन को सही दिशा प्रदान करने में सहायक होगा।