गुरु का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है:-स्वामी अनंतानंद जी महाराज

विज्ञापन
हरिद्वार श्री महेशानंद भवन धर्मार्थ ट्रस्ट श्री सोहम आश्रम में अपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए परम पूज्य स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने कहा गुरुजनों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरु ही भक्तों का मार्गदर्शन कर उन्हें सत्य का मार्ग दिखाकर कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं गुरु की महिमा बड़ी ही अपरमपार है गुरु ज्ञान की एक विशाल गंगा होते हैं उनके ज्ञान रूपी गंगा में गोते लगाकर भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ कर लेते हैं धर्म कर्म मनुष्य को सदैव उन्नति और कल्याण की ओर अग्रसर करता है
विज्ञापन