श्री सीताराम संत कुटीर में संत समागम बडी ही धूमधाम से मनाया गया।

हरिद्वार 17 दिसंबर 2023 को भूपतवाला स्थित श्री सीताराम संत कुटीर में संत समागम में बोलते हुए आश्रम के महंत सीताराम दास जी महाराज अयोध्या वालो ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार होती है गुरु अपने भक्तों को अपने ज्ञान के माध्यम से उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं भगवान राम तक पहुंचाने का सही मार्ग दिखा देते हैं ऐसे ही परम विभूति परम विद्वान संत थे गुरुदेव महंत जनार्दन दास जी महाराज उन्होंने भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलते हुए भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया सनातन परंपरा को और अधिक आगे ले जाने का कार्य किया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य राघवदास शास्त्री जी महाराज ने कहा धर्म कर्म पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान मनुष्य को सीधा ईश्वर से जोड़ते हैं धर्म कर्म और यथाशक्ति दान मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है अगर आपने अपने हाथों से किसी को दान किया कोई अच्छा परोपकारी कार्य किया तो वह जन्मो जन्म तक आपके साथ चलता है उसका फल आपको सुख शांति समृद्धि के साथ-साथ योग्य शिक्षा अच्छे संस्कारों की प्राप्ति के रूप में प्राप्त होता है साथ ही मनुष्य को दान धर्म कर्म के कार्य यज्ञ अनुष्ठान कल्याण और सद्गति की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर महंत जांगीर दास महाराज रामदास महाराज धर्मदास जी महाराज श्री प्रभु दास महाराज राघव दास शास्त्री महंत साध्वी रंजना देवी महाराज महंत राघव शरण महाराज श्यामदास महाराज परमेश्वर दास महाराज शांति प्रकाश महाराज सीताराम दास महाराज कन्हैया दास महाराज महंत खजान दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन था जिसमें सभी संत भक्तगणों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर भक्तजनों ने अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया