हरिद्वार कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम कनखल में श्री बद्रीनाथ की संस्थापिका ब्रह्मलीन सन्यासी माता परम पूज्य ललितांबा की 17 वी पवन पुण्यतिथि मनायी गई।
हरिद्वार कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम कनखल में श्री बद्रीनाथ की संस्थापिका ब्रह्मलीन सन्यासी माता परम पूज्य ललितांबा की 17 वी पवन पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद महाराज ने कहा ब्रह्मलीन संस्थापिका सन्यासिनी माता ललिताबा जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थी उनकी पवन पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर के वर्तमान विधायक मदन कौशिक ने कहा पावन नगरी हरिद्वार में दो प्रकार की गंगा में बहती है एक तो वह पवन पतित पावनी मां गंगा है जिस स्नान करने मात्र से मनुष्य के सभी पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं दूसरी गंगा संतो का पावन सानिध्य है उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अनिरुद्ध भाटी ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो के सभी कार्यों में जनकल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर स्वामी कल्याणानंद सरस्वती स्वामी दुर्गेशानंद स्वामी कल्याणानंद महाराज कमलेशानंद महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज मनोजानंद प्रवीण कश्यप धीरेंद्र रावत सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।
 









