भक्त मन्नते लेकर आते हैं और खुशियों की झोली भरकर जाते हैं सभापुर दिल्ली दरबार से श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के पावन सानिध्य में परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा जी के पैतृक गांव भूगोर अलवर से धर्म ध्वजा दिल्ली पहुंचने के बाद विशाल शोभा यात्रा निकल गई जिसमें श्री श्री परम पूज्य 1008 जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज सहित देश की अनेकों संत महापुरुषों ने भाग लिया शोभायात्रा दिल्ली के अनेको को भागों से होते हुए हनुमान शिव मंदिर सभापुर दिल्ली दरबार पहुंची जहां पर संत महापुरुषों के आशीर्वचन हुए इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरु की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है तथा उन्हें गुरु का सानिध्य प्राप्त होता है बिना गुरु के मार्गदर्शन के ईश्वर तक पहुंचाना असंभव है भवसागर पार जाने के लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक होता है सभापुर दिल्ली दरबार मे भक्तजन मुराद लेकर आते हैं तथा उनके पूर्ण होने पर हंसते गाते खुशियों की झोलियां भरकर अपने घर जाते हैं यहां आज भी परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी तथा भगवान बालाजी की कृपा विद्यमान है जो भी सच्चे मन से आता है उसके मन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं