हरिद्वार भूपतवाला स्थित दुर्गा नगर मे श्री रामकुटी गोपाल बाबा ट्रस्ट में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 बाबा रामसनेही जी महाराज की पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

मनोज ठाकुर,हरिद्वार भूपतवाला स्थित दुर्गा नगर मे श्री रामकुटी गोपाल बाबा ट्रस्ट में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 बाबा रामसनेही जी महाराज की पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए संस्थापक श्री दिनेश चंद थपलियाल ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाया सत्य की मार्ग पर चलना सिखाया सनातन परंपरा को विश्व भर में फैलने का कार्य किया हरि भजन तथा तपोबल के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया तथा दान सत्कर्म तथा पूजा पाठ के माध्यम से सभी भक्तों का ध्यान मां गंगा तथा हरि के चरणों में लगाया इस अवसर पर महंत नारायण दास पटवारी पंजाबी बाबा महंत सूरज दास महंत दलजीत सिंह महंत खजान दास महाराज महंत हरिदास महाराज रामदास महाराज सरवन दास महाराज श्रवण गिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित है।