सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठे दिन सभी स्वयंसेवियों द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया.

मनोज ठाकुर,हरिद्वार विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठे दिन आज सभी स्वयंसेवियों द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने नमामि गंगे घाट गंगा घाट पर जाकर मां गंगा की स्वच्छता एवं संकल्प के साथ-साथ स्वयंसेवियों और आसपास के लोगों से मां गंगा की निर्मलता को बनाए रखना की अपील की . कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार ने स्वयंसेवियों और स्थानीय लोगों को मां गंगा की स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि गंगा हमारी जीवनदायनी है गंगा का बहुत महत्व है प्राचीन काल से ही गंगा का बहुत महत्व है हिंदू धर्म ग्रंथो में गंगा मैया का बहुत अधिक वर्णन मिलता है और इसे एक नदी के साथ-साथ देवी माता का स्थान दिया गया है . इसकी स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है अतः यथा समय जब भी हमें मौका में अवसर मिले गंगा स्वच्छता के पवित्र कार्य को अवश्य करना चाहिए . इस अवसर पर गंगा स्वच्छता के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 स्वयंसेवियों के साथ-साथ गणेश उपाध्याय , राजेंद्र देवराडी, नीरज काला, करनेश सैनी, रिंकू सिंह ,निशांत कुमार उपस्थित थे. दोपहर को बौद्धिक सत्र में जिला आपदा विभाग से पधारे मास्टर ट्रेनर मनोज कंडियाल ने स्वयंसेवियों को आपदाओं के आने कारण की जानकारी दी तथा उनसे बचाव कार्यों की जानकारी दी उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया की आपदा के बाद किस-किस प्रकार की समस्याएं आती है और उनसे क्या-क्या कार्य करने चाहिए प्रभावित लोगों का किस प्रकार से सहयोग करना चाहिए. स्वयंसेवियों ने उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे. मास्टर ट्रेनर ने स्वयंसेवियों को आपदाओं से पूर्व के बचाव कार्यों की भी जानकारी दी.