सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का समापन हुआ।

हरिद्वार 7 जनवरी 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन सत्र मे श्रीमान चिरंजीवी जी विभाग प्रचारक हरिद्वार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्रीमान अमित जी जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार एवं मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद के प्रबंधक रमेश उपाध्याय जी ने सभी स्वयंसेवी भैया बहनों से विशेष शिविर में 7 दिन तक की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की और कुछ जरूरी सुझाव दिए गए. कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी बहन नेहा जोशी के द्वारा किया गया एवं अधिकारी अमरीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत व संकल्प गीत भी प्रस्तुत किया. अंत में स्वयंसेवी बहन नेहा जोशी द्वारा विशेष शिविर में की गई गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की गई . कार्यक्रम में सभी 50 स्वयंसेवी व विद्यालय के आचार्य श्रीमान दीपक जी व श्रीमान गजेंद्र जी उपस्थित रहे.