गरीब तथा असहाय लोगों की सेवा सीधे नारायण सेवा है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं:- स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार (ठाकुर मनोज कुमार) ग्रामीण क्षेत्र अजीतपुर मे सिद्ध पीठ माता बाल कुमारी मंदिर समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री यतीश्वरानंद जी महाराज ने कहा गरीब तथा असहाय लोगों की सेवा सीधे नारायण सेवा है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें इस प्रकार की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है नर सेवा ही नारायण सेवा है हरिद्वार क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्री यतीश्वरानंद जी महाराज को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग हरिद्वार की जनता लगातार लंबे समय से करती चली आ रही है उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय पार्टी नेतृत्व हरिद्वार की जनता की जन भावनाओं की कदर करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद को शीघ्र ही कैबिनेट में स्थान प्रदान करेंगे इस अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम में बहुत से विशिष्ट गणमान्य लोगों ने भाग लिया।