राशन डीलर सुरेश चौहान काला बाजारी से चने की दाल बेचते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार इंद्र शर्मा,हरिद्वार जगजीतपुर राशन डीलर सुरेश चौहान काला बाजारी से चने की दाल बेचते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा मौके से फरार आज जगजीतपुर राजा गार्डन गली नंbबर 1 में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के डीलर सुरेश चौहान को लोगों ने चने की करीब 2 कुंतलसे अधिक चने की दाल को रुड़की के व्यापारी को बेचते हुए रंग हाथ पकड़ लिया राशन डीलर मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना दी ज़िला पूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान को सील कराया बता दें विगत वर्षों से राशन डीलर की कई शिकायतें मिल रही थी पहले भी यह दुकान कई बार सील हो चुकी है राशन डीलर का व्यवहार भी लोगों के लिए बहुत असहज था कभी-कभी राशन डीलर असलाह लगाकर दुकान पर लोगों को अपना रुतबा दिखाता था l जनता ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने कालाबाजारी करते हुए बहुत ही कम समय में अकूत संपत्ति दर्जनों प्लॉट अर्जित किये एवं उसकी आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की मांग की l समाजसेवी कमल राजपूत. उमेश बर्मन अश्विनी, बादल चौधरी, विकास गुप्ता, राजपाल चौहान. विमल सैनी. कल्पना. रीता, मुकेश कुमार, चंदन सैनी एवं अन्य क्षेत्रीय वासी उपस्थित थे.. पर उपस्थित थे ने लोगों को सूचना देकर मौके स्थानीय लोगो को इकट्ठा किया भीड़ देखते हुए पुलिस बल को पहुंचना पड़ा बताया जा रहा है मौके पर भीड़ ने आरोप लगाया कि राशन डीलर को क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण भी प्राप्त है।