हरिद्वार प्रेम हास्पिटल में स्व.श्रीमति निर्मल लूथरा की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया:- डाॅ.शौर्य शर्मा

प्रमोद कुमार,हरिद्वार प्रेम हास्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एण्ड ट्रामा सेंटर रानीपुर हरिद्वार व मां गंगे ब्लड बैंक,ब्लड वाॅलिन्यर्स हरिद्वार के संयुक्त सहयोग से स्वर्गीय श्रीमति निर्मल लूथरा की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रेम हास्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एण्ड ट्रामा सेंटर के विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक मां.मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जिसमे पहली बार रक्तदान करने वाले नवयुवक युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
हास्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि आज के विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्दार्थ लूथरा की माता स्वर्गीय श्रीमति निर्मल लूथरा की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम मे 110 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुई।
 
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम के संयोजक हिमाशु पालीवाल ने कहा कि प्रेम हास्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एण्ड ट्रामा सेंटर हरिद्वार भविष्य मे भी इसी प्रकार जनहितार्थ कार्य करता रहेगा एवं सामाजिक कार्यो मे बढ चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा।
प्रेम हास्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एण्ड ट्रामा सेंटर के विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैम्प मे आईजी एटीसी अरुण मोहन जोशी के सहयोग से सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के संदीप नेगी इंस्पेक्टर (एटीसी) के सहयोग से 20 प्रशिक्षु आरक्षियो द्वारा भी 20 यूनिट रक्तदान किया गया।
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व मेयर मनोज गर्ग.शौर्य शर्मा निदेशक प्रेम हास्पिटल,सिद्धार्थ लूथरा वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, डॉ.पंकज,डॉ.अंशु गुप्ता महिला रोग विशेषज्ञ आदि शामिल हुए।