राममय हो रहा देश के गली मोहल्लों का वातावरण महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
मनोज ठाकुर,हरिद्वार,मुंबई में भक्त जनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा हमारा और राम भक्तों का सदियों पुराना सपना साकार होने जा रहा है भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में भगवान राम का पावन मंदिर लोकार्पित होने जा रहा है विश्व भर के राम भक्त इसे लेकर हर्षो उल्लासित है देश का वातावरण गली मोहल्लों का वातावरण शहर और गांव का वातावरण राम मय हो रहा है घर घर पर श्री राम की ध्वजा लहरा रही है गली मोहल्ले में गांव-गांव में राम की धूने बजती प्रतीत हो रही है संपूर्ण विश्व अयोध्या नगरी को निहारने के लिए ललहित है कई लाख साधु संत ऋषि मुनि तथा विशिष्ट जन पावन नगरी अयोध्या जी पहुंच चुके हैं कुछ पहुंच रहे हैं यह लोकार्पण का अनूठा पल देखने के लिए देश विदेश के राम भक्त ललहित है यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में लंबे संघर्ष के बाद श्री राम लला जी का मंदिर लोकार्पित होने का सौभाग्य भक्त जनों को प्राप्त हो रहा है हिंदुस्तान की गली गली मोहल्ले मोहल्ले राम धुन बजती नजर आ रही है गली-गली मोहल्ले मोहल्ले भक्तजन घर-घर अयोध्या जी से आया प्रसाद अक्षत तथा निमंत्रण लेकर आम जनमानस के पास पहुंच रहे हैं यह पावन अवसर संत ऋषि मुनियों की उपस्थिति में देश के गणमान्य विशिष्ट जनों के पावन सानिध्य में अयोध्या जी में जब मंदिर लोकार्पित होगा तो संपूर्ण विश्व खुली आंखों से टीवी न्यूज़ चैनल तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से यह भव्य दृश्य अपनी आंखों से दिखेगा भगवान राम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है वे सभी राम भक्तों को शीघ्र ही बारी-बारी से अयोध्या पहुंचकर राम लला जी के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करेंगे भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होंगे जय श्री राम जय मां जानकी