हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण टीम ने स्वीकृत मानचित्र से भिन्न कराये जा रहे निर्माण को निर्माण को सील किया

विज्ञापन
हरिद्वार 13 फरवरी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सील अभियान आज भी जारी रहा। प्राधिकरण टीम ने स्वीकृत मानचित्र से भिन्न कराये
जा रहे निर्माण को निर्माण को सील किया गया। आर्य नगर ज्वालापुर स्तिथ ऊंचे पुल को जाने वाले मार्ग पर स्थित संजय गोयल व पंकज गुलाठी तथा नन्दपुरी के सामने आर्य नगर चौक के पास शिवा मित्तल तथा
-ऋषिकुल अस्पताल के सामने आशीष आहूजा द्वारा कराये जा रहे निर्माणो को र्सील किया गया।
विज्ञापन