समाजसेवी त्रिलोक सिंह गुरु रविदास लीला समिति रजि.हरिद्वार के विशिष्ट अतिथि होंगे।

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
 
हरिद्वार,श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी 65वां वार्षिकोत्सव 22-02-2024 से 02-03-2024 तक रंगमंच के माध्यम से मनाने जा रही है।जिसमे रात्रि 9.30 बजे से श्री गुरु रविदास जी की जीवन लीलाओ का स्थानीय कलाकारो द्वारा मंचन किया जाएगा।
माननीय त्रिलोक सिंह वरिष्ठ समाज सेवी टीटीआर एंटरप्राइजेज के संस्थापक ने बताया कि श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.के सदस्यो द्वारा मुझे श्री गुरु रविदास लीला समिति समापन समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे आमंत्रित किया है।मे समिति का ह्दय से आभार व्यक्त करता हुं कि समिति ने मुझे गुरु रविदास महाराज के चरणो मे शीश झुकाने का मौका दिया।
विज्ञापन