कपिल कुमार की शादी सालगिरह की प्रथम वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई

 
प्रमोद कुमार हरिद्वार,श्रीमति आकांक्षा पत्नी श्री कपिल कुमार ने ज्वालापुर स्थित मौ.कडच्छ अपने निवास पर प्रथम वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई इस अवसर पर उन्होने बताया कि शादी की सालगिरह किसी भी पत्नी और पति के लिए बेहद ही खास दिन होता है। इस दिन दोनों ही एक दूसरे को सरप्राइज देने के लिए कुछ न कुछ खास चीज ज़रूर करते हैं। इस विशेष मौके पर दोनों ही जीवन के उन यादों को समेटे की कोशिश करते हैं जब पहली बार दोनों ने साथ में जीने का फैलसा लिया था।
कहते हैं जोड़ियाँ उपर से बनकर आती हैं बस उनका मिलना धरती पर होता है। जब भगवान की बनाई हुई जोड़ियों का मिलन होता है तो ये पवित्र रिश्ता पति-पत्नी के नाम से जाना जाता है। इस पवित्र रिश्ते को प्यार से संजोना पड़ता है और हर उस बात का ध्यान रखना पड़ता जिसके कारण रिश्ते में मिठास बनी रहे। शादी के बाद सबसे खास दिन को हम वेडिंग एनिवर्सरी के नाम से जानते हैं। हर पति अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहता हैं. आपकी शादी की सालगिरह का हर लम्हा यादगार बन जाए और जब आप आप अपने बच्चों के साथ अपनी शादी की सालगिरह का हर वो पल याद करके खिलखिला उठे तब आपको महसूस होगा कि आपने कितने अनमोल पल को साथ में मनाया है।
शादी सालगिरह समारोह मे मुख्य रूप से शिव कुमार, प्रमोद कुमार,श्रीमति मीनाक्षी, श्रीमति उषा, हंसराज, हिमांशु,शिवानी, मुकुल, सुनील कुमार आदि उपस्थित हुए।