श्री गुरु रविदास लीला के कर्मठ एवं जुझारू और शानदार मशहूर रंगमंच के मुख्य कलाकार श्री महेंद्र पाल सिंह जिन्होंने सिकंदर के अभिनय किया उनके साथ मंच साझा करना सौभाग्य की बात है:- महामंत्री योगेन्द्र पाल रवि

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 17 फरवरी,65 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुई प्रारंभ हुई श्री गुरु रविदास लीला के कर्मठ एवं जुझारू और शानदार अभिनय करने वाले अपनी मशहूर कड़क आवाज के लिए जाने पहचाने रंगमंच के मुख्य कलाकार श्री महेंद्र पाल सिंह जिन्होंने सिकंदर के अभिनय में अपनी अमिट उनके छाप छोड़ी है। उनके साथ मंच साझा करना सौभाग्य की बात है। श्री महेंद्र पाल जी आज भी इस जज्बे के साथ श्री गुरु रविदास लीला समिति के मुख्य निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं।उनके द्वारा गुरु रविदास लीला के मंच पर ,ब्राह्मण,राहु,और सिकंदर के रूप में किया गया अभिनय एक मिसाल है। नई पीढ़ी के कलाकार उनकी अभिनय कला से सीख लेते हैं और उनके जैसा ही कार्य करने की कोशिश करते हैं! श्री गुरु रविदास लीला के मंच पर इनका योगदान अतुलनीय है!