1 September 2025

संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा,सुंदर एवं आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा,कडी रही सुरक्षा

विज्ञापन

 

प्रमोद कुमार हरिद्वार

 

हरिद्वार श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति रजि.मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार के तत्वावधान मे संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के 647वें जन्मोत्सव पर ज्वालापुर हरिद्वार मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया 

ज्वालापुर हरिद्वार के मौ.कडच्छ में संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक सिंह वरिष्ठ समाजसेवी संस्थापक टीटीआर एंटरप्राइजेज विशिष्ठ अतिथि पवन नौटियाल सहायक अभियंता पेयजल निगम हरिद्वार एवं उमेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार जनता विधायक खानपुर हरिद्वार द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथियो का समिति के सदस्यो द्वारा पगडी पटका तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि त्रिलोक सिंह ने कहा कि संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही अपने जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। सभी को रविदास जी के आदर्शों पर चलने के लिए जागरूक किया। संत गुरु रविदास जी ने समाज से धर्म,जाति के भेदभाव को खत्म किया। उन्होंने समाज को समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि मानव जाति या धर्म से नहीं बल्कि वह अपने अच्छे कर्मों से जाना जाता है।

इस अवसरं पर  विधायक उमेश कुमार ने संत रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू रविदास जी माघ पूर्णिमा को काशी के एक साधारण परिवार में जन्मे थे।संत रविदास ने अपने असाधारण चिंतन एवं कर्म योग के द्वारा आध्यात्मिक जगत में प्रतिष्ठा पाई।उन्होंने मानवता की सेवा को ही धर्म की सेवा बताया।उन्होंने कहा कि व्यक्ति का धर्म कोई भी हो लेकिन कर्म ही उसे महान बनाता है।

शोभायात्रा रविदास चौक रेलवे फाटक से शुरु होकर अम्बेडकर नगर,शास्त्रीनगर,बाबा साहब अम्बेडकर चौक,मौ.कैतवाडा,मंडी का कुआं,ज्वालापुर बाजार,श्रीराम चौक आदि मुख्य मार्गो से होते हुए रविदास चौक रेलवे फाटक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

इस दौरान जगह जगह पर समाज के गणमान्य लोगो द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई शोभायात्रा पर हेलिकॉप्टर द्वारा भी पुष्पवर्षा की गई समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा जगह जगह प्रसाद फल आदि वितरण किया गया।

शोभायात्रा में हजारो की संख्या मे महिलाओ ,पुरुषो श्रद्धालुओ ने बढ़़ चढ़़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में संत रविदास,भीमराव अंबेडकर, आदि झांकियां निकाली गईं। डीजे के पीछे भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए।

गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति की शोभायात्रा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विरेन्द्र अध्यक्ष,दीपक राठौर महामंत्री,रविन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष,विजयपाल सिंह,श्यामल कुमार, अशोक कुमार, मांगेराम,मंजीत सिंह, तीर्थपाल रवि, सुनील कुमार,योगेंद्र पाल रवि,सतेन्द्र,राजन कुमार,अरविन्द नौटियाल, सतीश कुमार,नारायण सिंह आदि हजारो की संख्य मे महिलाए पुरूष बच्चे शामिल हुए और पुण्य के भागी बने।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.