श्री गुरु रविदास लीला समिति के आरती वंदन कार्यक्रम का उद्घाटन संजय सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 26 फरवरी 2024,श्री गुरु रविदास लीला समिति मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार का 65वां वार्षिकोत्सव समारोह गुरु रविदास महाराज के 647वें जन्मोत्सव पर रंग मंच पर स्थानीय कलाकारो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
 
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.के आरती वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरिद्वार एवं विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट लोकेश कुमार उपाध्यक्ष जिला बार संघ रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा श्री गुरु रविदास लीला के 65वें वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया,श्री गुरु रविदास लीला समिति के समस्त सदस्यो एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने मुख्य अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सैनी ने गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण कर सत-गुरु रविदास जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि भारत के महान संतों में एक संत-गुरू रविदास जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के कल्याण एवं ईश्वर की भक्ति के लिए समर्पित कर दिया,सत गुरु रविदास जी ने अपने दोहे मे लिखा था,मन ही पूजा मन ही धूप,मन ही सेऊं सहज स्वरूप,इसका अर्थ है,निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट लोकेश कुमार ने कहा कि सभी लोग हर जन्मोत्सव पर एक बुराई त्यागने का संकल्प ले तभी गुरु उत्सव मनाने का उद्देश्य सार्थक होगा। इस महान आत्मा ने त्याग व तपस्या के बल पर आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त कर समाज को दिशा देकर सुधारने का काम किया संगठित रहने की प्रेरणा दी। उन्होने परम संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया।
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार के समस्त सदस्यो द्वारा मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रवि प्रकाश संयोजक,अशोक हरदयाल सह संयोजक, श्यामल प्रधान अध्यक्ष,शिव पाल रवि उपाध्यक्ष,योगेंद्र पाल रवि महामंत्री, राजन कुमार कोषाध्यक्ष, अरविन्द नौटियाल उप कोषाध्यक्ष,किरण पाल आडीटर,तीर्थ पाल रवि,अशोक कुमार, देवानंद,डेविड मुखिया,मोदीमल तेगवाल, विजय मेश भूषण, कमाल सिंह, विशाल मुखिया,कुशल पाल सिंह, किशनचंद,आशीष कुमार, किशोर पाल,ब्रजेश कुमार, डॉ. देशराज, विजयपाल, अजय मुखिया ,रक्षक लाम्बा,विनोद कुमार,गोपाल सिंह,योगेश कुमार,पवन दबौड़िए ,दीपांशु, अभिषेक कुमार, अमरदीप, संदीप, महीपाल सिंह, सतीश कुमार, नवीन कुमार धर्मपाल सिंह आदि सैकड़ो महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए और पुण्य के भागी बने।लीला समिति का सफल संचालन योगेंद्र पाल रवि द्वारा किया गया।