6 September 2025

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन कर हरिद्वार में निकाला रोड़ शो

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) 27 मार्च। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी उनके साथ मौजूद रही। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया और आशीर्वाद लिया। गंगा पूजन के बाद वीरेंद्र रावत कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, दस वर्षो से हरिद्वार का रूका हुआ विकास बड़ा मुद्दा है। भाजपा प्रत्याशी चार साल मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन उनके पास उपलब्घि के तौर पर बताने के लिए कुछ नहीं है। जनता भाजपा के शासन से दुखी है। जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस भारी अंतर से जीत हासिल करेगी।
दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ऋषिकुल मैदान से रोड़ शो निकाला गया। ऋषिकुल मैदान से शुरू हुआ रोड़ शो पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चैक, आर्यनगर, पंजाबी धर्मशाला, ज्वालापुर फाटक, सेक्टर-2 बैरियर होते हुए नेहरू युवा केंद्र पर समाप्त हुआ। रोड़ शो में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर सिंह चैहान, राजीव चैधरी, प्रदीप चैधरी, विकास चैधरी, महेश प्रताप राणा, बलराज चैहान, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, रविश भटीजा, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, अमन गौड़, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, सुनील कुमार, ओपी चैहान, संजय अग्रवाल, मनीष कर्णवाल, आनन्द रावत, बीएस तेजियान, हाजी नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, रवि बाबू शर्मा, मनीष कर्णवाल, राव आफाक अली, अंजू द्विवेदी, संतोष चैहान, अमन गौड़, अशोक उपाध्याय, तेलूराम प्रधान, ठाकुर रतन सिंह, हिमांशु द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जगह जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में ओवैसी की पार्टी ने वोट काटकर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाया था और तेजस्वी सरकार बनाते-बनाते रह गए थे। उसी तरह का प्रयोग भाजपा उत्तराखंड में भी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं। जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हुए हैं। जनता ऐसे लोगों को पहचान कर उन्हें नकारेगी।
रोड़ शो में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल भी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, हरिद्वार जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष लव दत्ता, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित सभा आदेश पालीवाल, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण शंखधर, मौसम अली, अंकित यादव, विपिन किमोठी, महेंद्र यादव, गौतम मिश्रा, नितिन यादव आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की अपील की।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.