जीवन को सिर्फ हरि भजन ही सार्थक कर सकता है पाश्चयात संस्कृति मिथ्या श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष तथा सभापुर दरबार शिव हनुमान मंदिर बालाजी दरबार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा मनुष्य जीवन को अगर सार्थक करना चाहते हो तो हरि भजन करो इस कलयुग में भजन सत्संग ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है जिसके जीवन में हरि का भजन नहीं उसका जीवन निरार्थक है आजकल की पश्चयात संस्कृति हमें अज्ञानता के भवर में धकेल रही है इसलिए अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति में वापस आओ भले ही पल भर का ही सही किंतु हरि भजन करो यही जीवन मे बसे अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाएगा मन की इंद्रियों को ज्ञान रूपी अंकुश लगाकर इस मनुष्य जीवन को सार्थक बनाएगा।