त्याग सादगी और संतोष भरा जीवन सदैव कल्याणकारी होता है महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी महाराज

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा जिसके जीवन में राम का नाम लेना लिखा हो सादगी तथा संतोष भरा जीवन हो उससे उत्तम कुछ और हो ही नहीं सकता ना तो मन में कुछ पाने की लालसा हो और ना ही कुछ खो देने का गम हर दम रहो हरि भजन में मस्त इससे उत्तम तथा कल्याणकारी मनुष्य जीवन में कुछ और हो ही नहीं सकता।
 
विज्ञापन