कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बड़ा बाजार, मोती बाजार, राम घाट, विष्णु घाट, जन संपर्क कर व्यापारियों से कांग्रेस के समर्थन में आशीर्वाद मांगा

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 03/04/2024 को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बड़ा बाजार, मोती बाजार, राम घाट, विष्णु घाट, जन संपर्क कर व्यापारियों से कांग्रेस के समर्थन में आशीर्वाद मांगा वीरेंद्र रावत ने आगे कहा की कोरिडोर के मुद्दे पद सरकार को व्यापारियों के साथ मनमानी नहीं करने दी जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान एक एक दुकान पर जाकर व्यापारियों से वोट मांगा। व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में रोजगार ठप है। व्यापारी भी बहुत परेशान हैं। अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब स्थिति में है जिसके कारण व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग किसी भी देश की रीढ़ होता है। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर, अशोक शर्मा,पार्षद राजीव भार्गव, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट,संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, तुषार कपिल,याज्ञिक वर्मा, रविश भटीजा,रविबाबू शर्मा, शंकर अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल ,दिव्यांश अग्रवाल, अतीश वर्मा, राघव मित्तल ,पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, विमला पाण्डेय, कपिल पाराशर, पूर्व पार्षद रमन वशिष्ठ, सागर बत्रासतेंद्र वशिष्ठ, राधेश्याम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, विकास चंद्रा, नितिन यादव, जतिन हाण्डा आदि।