स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में 2 जून को हृदय रोग शिविर का आयोजन।

हरिद्वार। स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल में आगामी 2 जून को दोपहर 1 बजे से 3 बजे हृदय रोग विशेषज्ञ हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निधि धीमान ने बताया कि 2 जून को दोपहर 1बजे से 3 बजे तक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला (हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट सर्जन ) हृदय रोगों से ग्रसित सभी प्रकार के मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे। जिसमे मरीजों के हार्ट के वाल्व में खराबी हो, बाईपास ऑपरेशन बताया गया हो, दिल में छेद हो, हार्ट फंक्शन खराब है, हार्ट ट्रांसप्लांट बताया गया हो, फेफड़े खराब हो और लंग ट्रांसप्लांट बताया गया हो इन प्रकार के ग्रसित रोगी कैंप का लाभ उठा सकते है।
 
इस अवसर पर चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह ने ह्रदय रोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपने खान पान और अपनी दिनचर्या पर बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए रोजाना संतुलित आहार के साथ साथ नियमित एक्सरसाइज से भी कहीं हद तक हृदय रोगों से बचा जा सकता है।